सरकारी स्कूल बंद करने के विरोध में आप का हल्ला बोल, जिला मुख्यालय पर फूंका सरकार का पुतला

Share

“मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए” के नारों से गूंजा जौनपुर मुख्यालय

जौनपुर।उत्तर प्रदेश में सरकारी विद्यालयों को चरणबद्ध तरीके से बंद किए जाने की नीति के विरोध में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए शिक्षा बचाओ आंदोलन के तहत सरकारी आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराया।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने किया, जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा ने सरकार की नीति पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि,

> “योगी सरकार एक ओर हजारों सरकारी स्कूल बंद कर रही है, वहीं दूसरी ओर रिकॉर्ड संख्या में मधुशालाएं खोली जा रही हैं। 2024 में ही प्रदेश में 27308 शराब की दुकानें खोली गईं, जबकि अब तक 26000 से अधिक सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं और 27000 से अधिक को बंद करने की योजना तैयार है।”

जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने बताया कि जौनपुर में पहले चरण में ही 57 सरकारी स्कूल बंद किए जा चुके हैं, और सरकार मीडिया में सिर्फ 4000 स्कूल बंद करने की बात कहकर जनता को भ्रमित कर रही है।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –
डॉ. अनुराग मिश्रा, विजय सिंह बागी, अनीता मिश्रा, वंदना मिश्रा, सूर्य नारायण सिंह मुन्ना, विनोद प्रजापति, अतुल कुमार तिवारी, शत्रुघ्न सिंह सोनू, हिंच नारायण तिवारी, अनुराग मणि त्रिपाठी, बंटी अग्रहरि, बबलू गुप्ता, आशुतोष मौर्य, विशाल यादव, जय प्रकाश चौहान, मुरली मनोहर, प्रदीप मिश्रा, सोम वर्मा, राजेश अस्थान, नंदलाल, संजय पाल, रविपाल, रत्नेश, इस्लाम, अब्बूसाद, शशि कुमार, पंकज समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रदर्शन की सूचना निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी द्वारा दी गई।
आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि शिक्षा विरोधी नीति वापस नहीं ली गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!