जौनपुर। शुक्रवार को हण्डिया पी जी काॅलेज, प्रयागराज के हिन्दी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ० प्रद्युम्न सिंह के निर्देशन में शोध कर रहे सुरेन्द्र कुमार का शोध शीर्षक “अमरकांत के कथा साहित्य में मध्यवर्गीय चेतना” विषय पर पी-एच०डी० मौखिकी परीक्षा वीर बहादुर सिंह पूविवि,जौनपुर के शोध सभागार में संपन्न हुई।
पू.वि.वि. के कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ प्रोफेसर आशुतोष कुमार सिंह हिन्दी विभाग,प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय, प्रयागराज एवं शोध निर्देशक डॉ० प्रद्युम्न सिंह हण्डिया पी.जी.कालेज, हण्डिया, प्रयागराज के विद्वान् द्वय परीक्षक रहे।
शोधार्थी सुरेन्द्र कुमार को पी-एच.डी. मौखिकी संपन्न होने पर आचार्य राजेश मिश्र धीर, डॉ आर. एन. सिंह , हिन्दी विषय के पटल सहायक रवीन्द्र ओझा एवं उपस्थित कर्मचारीगणों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।