प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 179 मरीजों को पोषाहार वितरण का आयोजन

Share

जौनपुर जिले के सिंगरामऊ स्थित गौरीशंकर मंदिर परिसर में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के तत्वावधान में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समिति द्वारा गोद लिए गए 179 क्षय रोग (टीबी) मरीजों को पोषाहार किट वितरित की गई।

मरीजों का विवरण और पोषाहार वितरण

जनवरी 2025 में गोद लिए गए 58 मरीजों को यह पोषाहार किट पांचवीं बार, फरवरी 2025 में गोद लिए गए 53 मरीजों को तीसरी बार, और मई 2025 में गोद लिए गए 68 मरीजों को पहली बार प्रदान की गई।

मुख्य अतिथियों का संबोधन

कार्यक्रम के दौरान डॉ. अभिषेक वर्मा, डॉ. मुन्ना पांडे, बदलापुर के एसटीएलएस तरुण कुमार, आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ कविता गुप्ता, और संस्था की प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
इन विशेषज्ञों ने टीबी के लक्षणों, इसके उपचार और सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मरीजों को जागरूक करते हुए उन्हें दवा का पूरा कोर्स लेने और प्रोटीन युक्त आहार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

जांच और उपचार पर जोर

संस्था ने मरीजों और उनके परिवारों की क्षय रोग संबंधी जांच करवाई और उन्हें टीपीटी (ट्यूबरक्युलोसिस प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट) लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

संस्था की पहल

संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने इस अवसर पर कहा,
“हम सभी को मिलकर अपने गांव को टीबी मुक्त बनाने के लिए काम करना होगा। सरकारी स्तर पर डीएम जौनपुर ने भी ग्राम प्रधानों को इस अभियान से सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया है। प्रधानों से निवेदन है कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दें।”

कार्यक्रम का संचालन और अन्य उपस्थिति

इस कार्यक्रम का संचालन सौम्या सिंह ने किया। इस अवसर पर टीबी मरीजों के अलावा अन्य गणमान्य लोग, जैसे अजय तिवारी, राजेश दुबे, लालमणि मिश्रा, सत्यजीत मौर्य, सद्दाम अख्तर, नेहा सिंह, मंजू सिंह, जबी अख्तर, और कंचन भी उपस्थित रहे।

इस प्रकार यह आयोजन न केवल टीबी मरीजों को पोषण और उपचार के प्रति प्रेरित करने का प्रयास था, बल्कि समाज को भी इस गंभीर रोग के खिलाफ संगठित रूप से लड़ने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!