पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल
शाहगंज जौनपुर। नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने महिला दिवस के अवसर पर महिला अधिकार जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया, रैली में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और आरके इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल की छात्राओं ने हिस्सा लिया। रैली के समापन पर छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। अध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि महिला दिवस पर आधी आबादी को मिले अधिकारों के बाबत जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन नगर में किया गया। जेसीज चौक पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में 350 से ज्यादा छात्राएं शामिल रहीं। सभी के हाथों में महिलाओं की जागरूकता से संबंधित पोस्टर और तख्तियां थीं। छात्राएं नारे लगाते हुए आगे बढ़ रही थीं।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और आरके इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की छात्राएं अपने संस्थानों से निकलकर जेसी चौक पहुंची। वहां से रैली मुख्य मार्ग, सराफा गली होते हुए घासमंडी चौक पहुंची और वहां बौलिया मंदिर परिसर में समापन हुआ। समापन समारोह में दोनों संस्थानों की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और लोगों की तालियां बटोरी। समापन समारोह में मौजूद क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि नारी समानता और अधिकारों की लड़ाई के लिए जरूरी है कि नारी शिक्षित हो। कार्यक्रम को कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन एकता नीलम, आरके इंस्टीट्यूट के प्राचार्य श्रीजीत ने भी संबोधित किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने किया, धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष सौरभ सेठ ने किया। कार्यक्रम संयोजक धीरज जायसवाल, विकास अग्रहरि और सुशील मोदनवाल ने योगदान दिया।
रैली के दौरान पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र गांधी, दीपक जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, रविन्द्र दुबे, अविनाश जायसवाल, निर्भय जायसवाल, देवी प्रसाद चौरसिया, वीरेंद्र जायसवाल, उज्ज्वल सेठ, अमृता जायसवाल, रुशाली सिंह, रवि अग्रहरि, रौनक मोदनवाल, आयुष अग्रहरि, आयुष्मान अग्रहरि आदि मौजूद रहे।