महादेव मंदिर समिति के द्वारा प्रयागराज मार्ग के तिराहे पर लगाया गया डेस्टिनेशन साइन बोर्ड
पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज में प्रयागराज मोड़ पर महादेव मंदिर समिति के द्वारा प्रयागराज मार्ग के तिराहे पर डेस्टिनेशन साइन बोर्ड लगाया गया। जौनपुर जिला अंतर्गत शाहगंज में महादेव मंदिर समिति के द्वारा प्रयागराज मार्ग तिराहे पर एक डेस्टिनेशन साइन बोर्ड लगाया गया। जिसका उद्घाटन सेलटैक्स-इनकमटैक्स के वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द गुप्ता के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर अधिवक्ता सतीश चंद्र गुप्ता ने कहा कि कोहरे के कारण वाहनों को आने जाने में सुविधाओं का सामना करना पड़ता था आगामी कुंभ मेला को देखते हुए समित के सदस्यों ने तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए उक्त कार्य करने का निर्णय लिया और समिति के तरफ से एक डेस्टिनेशन साइन बोर्ड लगाया गया। इस पुनीत कार्य में मुख्य रूप से महादेव मंदिर समिति के संजय श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव जोन चेयर पर्सन लायंस क्लब शाहगंज स्टार , राकेश श्रीवास्तव, प्रदीप अग्रहरि, सियाराम अग्रहरि, विरेंद्र अग्रहरि सहित जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष राम अवतार अग्रहरि, सभासद नगर पालिका कृष्णकांत सोनी, प्रवक्ता पवन अग्रहरि, अनिल विश्वकर्मा, मुकेश कुमार जायसवाल, विस्सू अग्रहरि, गौरव अग्रहरि लाल बहादुर सोनी, मोहित श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, विवेक अस्थाना, संतोष श्रीवास्तव, पवन साहू इत्यादि उपस्थित रहे।