संवाददाता तामीर हसन “सीबू”
जौनपुर। रेलवे जंक्शन स्टेशन पर तैनात कुछ रेल कर्मी तनख्वाह के रुप में लाखों रुपये प्राप्त करने के बावजूद खुद ड्युटी ना कर बाहरी व्यक्ति से अपनी ड्युटी कराने का कार्य कर रहे हैं जिसका मामला प्रकाश में आया है जहाँ वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऐसा व्यक्ति जो ना तो रेलवे विभाग का कर्मी है और ना ही रेलवे विभाग से उसका कोई दूर-दूर तक नाता है फिर भी वह बड़े शान से जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पूछताछ कार्यालय में ड्युटी करता नजर आ रहा है चाहे दिन हो या रात बड़ी शिद्दत के साथ वह रेलवे विभाग के कुछ कर्मियों की ड्युटी निभा रहा हैं। बता दें कि जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन सुपरवाइज़र पद के स्थान पर लगभग दो वर्षो से बखूबी ड्युटी कर रहा व्यक्ति ओम प्रकाश यादव बताया जा रहा हैं यही नहीं रेलवे क्वाटर में उसे कमरा भी मुहैया कराया गया है जो जाँच का विषय बना हुआ है। रेलवे विभाग को प्रति माह लाखों रुपये का चूना लगाने वाले रिर्जवेंशन सुपरवाइज़र के पद पर पदस्थ कुछ कर्मी भारतीय रेलवे और सरकार दोनों को लाखों रुपये का चूना लगाने के कार्य में लिप्त बताए जा रहे हैं जो खुद घर पर आराम फरमाते हैं और चंद रुपये देकर एक बाहरी व्यक्ति से अपनी ड्युटी कराते है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। जंक्शन रेलवे स्टेशन के पूछताछ कार्यालय में अनाधिकृत व्यक्ति ओम प्रकाश यादव से कार्यालय में ड्यूटी कराने के सम्बन्ध में मण्डल रेल प्रबंधन उत्तर रेलवे हजरतगंज लखनऊ मण्डल को कुछ लोगों द्वारा लिखित रुप से इस भ्रष्टाचार की शिकायत किया गया है कि रिर्जवेशन सुपरवाइजर के स्थान पर ड्यूटी अन्य व्यक्ति द्वारा कराया जा रहा हैं। और स्टेशन पर यात्रियों को परेशान किया जाता है और उनसे धन उगाही की जाती हैं। जिसमें कार्मशियल विभाग के कुछ कर्मचारियों की संलिप्ता बताई जा रही है। उक्त व्यक्ति ज्यादातर 6 बजे से 14 बजे तक एवं 14 बजे से 22 बजे तक पूछताछ कार्यालय में ड्यूटी करता है। उक्त व्यक्ति के विषय में जांच कराकर उचित विभागीय कार्यवाही करने की मांग की गई है।