वृद्धाश्रम में भोजन व किट का हुआ वितरण

Share

अनाथ व बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान व खुशियाँ लाये

लायन्स क्लब जौनपुर मेन और सायमा खान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वर्गीय सायमा खान की जयन्ती के अवसर पर सैयद अलीपुर स्थित वृद्धाश्रम में भोजन व दैनिक प्रयोग होने वाली सामग्री की किट का वितरण किया गया। (दैनिक किट में टूथपेस्ट,ब्रश, सर का ठंडा तेल, नहाने व कपड़ा धोने का साबुन, सर्फ व शैम्पू आदि सामग्री) वृद्धाश्रम में महिला पुरुष कुल 73 बुजुर्गों को सेवा पहुंचाई गई।
स्वादिष्ट भोजन में कई स्पेशल आइटम और दैनिक प्रयोग होने वाली सामग्री की किट पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर संयोजक शकील अहमद ने कहा कि बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान लाने एवं उनसे आशीर्वाद पाने हेतु वृद्धाश्रम आये जहाँ बुजुर्गों के चेहरे पर जो मुस्कान आया वो बहुत ही अमूल्य है। उन्होंने कहा कि आश्रम में रह रहे बुजुर्गो की सेवा करके उनके साथ थोड़ा समय बिताया। ताकि उन्हें भी महसूस होने वाला एकाकीपन थोड़ा कम हो सके। वृद्धाश्रम संचालक रवि चौबे ने बताया कि यहां ऐसे लोग रहते हैं जिन्हें अलग-अलग कारण से उनके परिवार ने छोड़ दिया है। और कुछ ऐसे भी लोग है जिनका अब इस दुनिया में कोई नहीं है। ऐसे में इन लोगों की सेवा करने के लिए उन्होंने सायमा वेलफेयर सोसाइटी और लायन्स क्लब जौनपुर मेन के प्रति आभार जताया। संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि बुजुर्गों की सेवा करने से बहुत पुन्य मिलता है। इस अवसर पर डा वी एस उपाध्याय, नीरज शाह, शकील मंसूरी, मनोज चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!