जौनपुर। नगर के पचहटियां स्थित राम घाट पर भारी गंदगी का अम्बार लगने का मामला प्रकाश में आ रहा है। जहाँ अंत्येष्टि स्थल पर मृतक के परिजनों के साथ आने वालों को घाट की सीढ़ियों पर फैले कूड़े के ढेर के कारण स्नान करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से राम घाट पर शवदाव के लिए भारी संख्या में भीड़ हो रही हैं। घाट के डोमराज सहित क्षेत्रीय लोगों ने नगर पालिका से अपील भी किया कि घाट पर साफ-सफाई व्यवस्था पूर्ण करें जिससे आने वाले दिनों में लोगों को गन्दगी का सामना न करना पड़े।
राम घाट पर फैला गन्दगी का अम्बार, लोगों को हो रही भारी दिक्कत
