दिया शुभकामनाएं संदेश पत्र
शाहगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मीना मंच के तहत छात्राओं का मनाया गया जन्मदिन
जौनपुर। शाहगंज नगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मीना मंच के तहत महिने के अंतिम शनिवार को मीना मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की महीने भर में जिन छात्राओं का जन्मदिन आता है उनका महिने के अंतिम शनिवार सामूहिक तौर पर जन्म दिन मनाया जाता हैं। इस बार नगर के प्रतिष्ठित संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने उन सभी जन्मदिन वाली छात्राओं को उपहार भेजने के साथ उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया। आपको बता दे कि इस महीने में सोनाक्षी कक्षा 6, शिखा कक्षा 8, पायल कक्षा 7, आयुषी कक्षा 6, आयुषी कक्षा 7 का मीना मंच के कार्यक्रम में भव्यता पूर्ण ढंग से मनाया गया। जिसमें आम अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने छात्राओं को उपहार साथ ही शुभकामना संदेश पत्र प्रेषित किए। सभी के प्रति आभार स्कूल की वार्डन एकता नीलम ने प्रकट किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की अध्यापिका किरण मौर्या, अल्पना सिंह, प्रियंका सिंह, पूजा सिंह, अंकिता, रूमा आदि ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।