लोगों को मिली भीषण गर्मी से राहत, आसमान में छाए बादल
मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर) नगर में बुधवार की दोपहर मौसम में अचानक बदलाव आ गया । उमस भरी गर्मी के बीच हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। लोग धूप और गर्मी से परेशान थे।बारिश के शुरू होने से पहले हल्की हवाएं चली, फिर कुछ देर बाद बारिश ने जोर पकड़ा तो मौसम काफी सुहावना हो गया। करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई।
जिससे नगर के कई मुहल्लों में नालियाँ जाम हो गई। नगर के सड़कों पर बारिश का पानी बहने लगा. बारिश के बाद तापमान में भी कमी आयी है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री से घटकर 30 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. वहीं शाम में 28 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. अचानक तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन नगर के कई स्थानों में जल जमाव की स्थित उत्पन्न हो गई हो गई. कई मुहल्लों में नाले पर पक्का निर्माण कराकर कब्जा कर लिया गया है, जिससे पानी का निकास सही से नहीं हो पाता है, इससे भी जल भराव की समस्या खड़ी हो गई है।
इनसेट
बारिश से खिले किसानों के चेहरे
बुधवार दोपहर जिलेभर में हुई बरसात से किसानों को भी राहत मिली है। जमदहा के किसान अशोक यादव की फसलों की बुवाई के लिए बरसात के इंतजार में थे, खासकर धान की फसल बुवाई के लिए किसानों ने नहरी पानी की मांग की थी।दोपहर हुई अच्छी बरसात से किसानों को बुवाई के लिए पानी की पूर्ति होने से राहत मिली है।