बुर्का पहनकर कोर्ट पहुंची युवती, मचा हंगामा

Share

आरोपी के खिलाफ खुटहन थाने में दर्ज है युवती के अपहरण का मुकदमा

जौनपुर। शनिवार को दीवानी न्यायालय में उस समय हंगामा मच गया जब खुटहन थाना क्षेत्र निवासी एक युवती मांग में सिंदूर लगाकर बुर्का पहनकर एक युवक मोहम्मद मुस्लिम के साथ शादी करने दीवानी न्यायालय पहुंची जब अधिवक्ताओं को पता चला कि युवती हिंदू है तो हंगामा खड़ा कर दिया। मामला लव जिहाद का था। युवक मोहम्मद मुस्लिम ने बताया कि दोनों ने नोटरी हलफनामा से विवाह किया है।अधिवक्ताओं व अन्य लोगों द्वारा किए जा रहे हंगामे को देखते हुए पुलिसकर्मी युवक और युवती को लाइन बाजार थाने ले गए। देखने में युवती नाबालिग लग रही थी। अधिवक्ताओ ने युवती से कहा कि तुम मांग में सिंदूर लगाई हो तो बुर्का पहन कर यहां शादी करने क्यों आई थी। उससे यह भी पूछा गया कि कहीं तुमने धर्म परिवर्तन तो नहीं किया है तो उसने कहा कि नहीं धर्म परिवर्तन नहीं की हूं। अधिवक्ताओं ने दोनों को घेर कर पूछताछ करना चालू किया। हंगामा बढ़ते देख पुलिस दोनों को थाने ले गई। आरोपी मुस्लिम युवक के खिलाफ पीड़िता के पिता ने खुटहन थाने में अपहरण का मुक़दमा दर्ज कराया है। उधर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस खोज रही थी। इधर वह दीवानी न्यायालय में आकर पीड़िता से शादी कर रहा था। अधिवक्ताओं के हंगामे के बाद पुलिस उसे लेकर थाने गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!