पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के ऊंचनी कला गांव में जमीनी विवाद में पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट हो जाने पर एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि एक अधेड़ की मौत हो गई है। मौत के बाद परिजन शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उठा कर घर लेकर चले गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान पूजा यादव के पति सुशील यादव एवं गांव के ही पूर्व प्रधान अजय सिंह के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है।आरोप है कि घटना के तीन दिन पूर्व जमीनी विवाद में मारपीट हो गई थी जिसमें प्रशासन द्वारा एक तरफा कार्रवाई किया गया था।
बताते चलें कि पूर्व प्रधान अजय सिंह का रामदयालगंज बाजार में हार्डवेयर की दुकान है। सोमवार की शाम पूर्व प्रधान अजय का लड़का लल्लू प्रताप सिंह रात 8:00 बजे दुकान बंद कर अपने पट्टीदार नरेंद्र बहादुर सिंह का पुत्र संजय सिंह के साथ घर उंचनी कला जा रहे थे। कि रास्ते में ही कुछ गोलबंद किस्म के लोग लाठी डंडा एवं धारदार हथियार लेकर दोनों को घेरकर जमकर मारपीट किये। सूचना परिजनों तक पहुंची तो काफी संख्या में लोग सड़क पर पहुंचे और घायल दोनों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने गंभीर लल्लू प्रताप सिंह को इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि नरेंद्र बहादुर सिंह के बेटे संजय सिंह उम्र 50 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर मड़ियांहू कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेना चाही लेकिन संजय की मौत से मर्माहत परिजनों ने पुलिस की एक नहीं सुनी और मृतक के शव को लेकर गांव चली गई है। फिलहाल परिजनों द्वारा आक्रोश दिखाते हुए शव को घर ले जाने से पुलिस किसी अनहोनी को लेकर संशकित थी और कोतवाली पुलिस परिजनों के पीछे-पीछे ऊंचनी कला गांव पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेने का प्रयास करती रही किन्तु शव को कब्जे में नहीं ले पाई थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा मौके पर पहुंच उग्र ग्रामीण एवं परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाही में जुटी।