चंदवक जौनपुर
डोभी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ वाराणसी आजमगढ़ हाईवे मार्ग पर ढोल नगाड़ा और हाथी घोड़े के साथ धूमधाम से निकाली गई श्री रुद्र महायज्ञ की कलश यात्रा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ में 9 दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ के प्रथम दिन तीर्थ कोठी 12 धाम के महंत पंकज दास महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा 12 देव धाम मंदिर से चलकर मोडैला होते हुए चंदवक गोमती नदी किनारे पहुंची। जहां से आदि गंगा गोमती नदी से जल लेकर महायज्ञ स्थल पर ढोल नगाडा़ और हाथी घोड़ा के साथ पहुंची। हाथी घोड़ा व गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसके