पूर्वांचल लाईफ / अशोक तिवारी
मुंबई : अंधेरी ईस्ट के एक बिजनेसमैन का अश्लील वीडियो टेप बनाकर उससे 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में अंबोली पुलिस ने 35 वर्षीय महिला के खिलाफ जबरन वसूली और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। शिकायत के मुताबिक पहले आरोपी महिला ने कारोबारी से 15 लाख रुपये लिए थे। अब महिला ने 25 करोड़ रुपये नहीं देने पर संबंधित फुटेज उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजने और रेप के अपराध में फंसाने की धमकी दी है। मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का कार्यालय अंधेरी इलाके में है। आरोपी महिला ने काम के बहाने शिकायतकर्ता से जान-पहचान की उसने शिकायतकर्ता से यह कहकर 15 लाख रुपये भी ले लिए कि उसे पैसों की जरूरत है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि चाय पीने के बहाने आरोपी महिला ने कारोबारी को अपने घर बुलाया और चाय में बेहोशी की दवा दी और कारोबारी की आपत्तिजनक हालत का वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी महिला ने कारोबारी को धमकाना शुरू कर दिया। 15 दिन के अंदर 25 करोड़ रुपये न देने पर फोटो और वीडियो को उसके परिवार और रिश्तेदारों के पास भेजकर बदनाम करने की धमकी दी। तंग आकर बिजनेसमैन ने आखिरकार इस मामले में अंधेरी के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रंगदारी और मानहानि का मामला दर्ज किया है।