वीडियो को लेकर हुआ था विवाद, विवाद व डांट से झुब्ध हों उठाया खौफनाक कदम
पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल
जौनपुर! शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अक्खीपुर गांव में नाबालिग प्रेमिका ने परिजनों की डांट से छुब्ध होकर घर में रखा सिंदूर खा लिया। जिसे परिजन इलाज हेतु एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं मामले की जानकारी होने पर नाबालिग प्रेमी प्रेमिका को देखने अस्पताल पहुंचा। वहां से आने के बाद घर के समीप पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। क्षेत्र के अक्खीपुर गांव में प्रेम प्रसंग में परिवार के लोगों द्वारा बाधा उत्पन्न करने के चलते नाबालिग 15 वर्षीय नन्दनी पुत्री मिठ्ठू ने शनिवार को परिवार की डांट से छुब्ध होकर घर में रखा सिंदूर में सरसों का तेल मिलाकर पी लिया। जिसके चलते लड़की की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु नगर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है। वहीं मामले की सूचना 16 वर्षीय प्रेमी प्रिंस पुत्र तिलकू को हुई तो वह प्रेमिका को देखने अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल से वापस घर आने के बाद शाम चार बजे के करीब प्रिंस ने घर से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। शव को पेड़ से लटका देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया है।
बताया जाता है कि प्रेमी ने प्रेमिका को एक अश्लील वीडियो भेजा था। घर वालों को इसकी जानकारी हों गयी। इसके बाद विवाद बढ़ गया। इसी दौरान शनिवार की सुबह 10 बजे के करीब नन्दनी ने सिंदूर में सरसों का तेल मिलाकर पी लिया। वहीं प्यार में पागल प्रेमी प्रेमिका को देखने निजी चिकित्सालय पहुंचा। हालत देख उसे बर्दाश्त नहीं हुआ। घर लौट चकरोड के समीप आम के पेड़ पर रस्सी से झूल अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।