जमैथा गांव स्थित अखड़ो मंदिर के पास हुई घटना
पूर्वांचल लाइफ जौनपुर
जफराबाद,जौनपुर।
जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव स्थित अखड़ो मंदिर के पास एक तेज रफ्तार पिकअप के टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बालेमऊ गांव निवासी मोहित यादव बुधवार को सुबह लगभग 9:00 बजे जौनपुर शहर से होते हुए वापस अपने घर लौट रहा था, जैसे ही वह जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा स्थित अखड़ो मंदिर के सामने पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार मोहित यादव को टक्कर मार दिया। जिससे मोहित यादव (39) पुत्र भरत लाल यादव निवासी बालेमऊ, थाना गौराबादशाहपुर की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर जफराबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुच गयी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया। परिजन भी घटना स्थल पर आ गए। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया। वही घटना के बाद मौके से पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया है।
घटना के बाद मोहित के परिजनों में कोहराम मच गया।
प्रभारी निरीक्षक जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलते ही उक्त अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।