70 हजार की आबादी पर 25 गांव में नहीं है एक भी स्वास्थ्य केंद्र

Share

धनंजय राय ब्यूरो पूर्वांचल लाईफ

भदोही जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की तमाम प्रयास तो हो रहे हैं, लेकिन अब भी करीब 70 हजार की आबादी ऐसी है। जिन्हें इलाज के लिए करीब 10 से 15 किमी दूर जाना होता है। जिले में प्रयागराज की सीमा से सटे डीघ और ज्ञानपुर ब्लाॅक के करीब 25 गांवों में एक भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं हैं। यहां के लोग उपचार के लिए डीघ व गोपीगंज सीएचसी जाते हैं। जिसके लिए उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।

जिले में एमसीएच, एमबीएस और सौ शय्या जैसे तीन बड़े अस्पताल है। इसके अलावा छह सीएचसी, 17 पीएचसी और 183 उप स्वास्थ्य केन्द्र हैं। इन सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जिले की 20 लाख की आबादी के स्वास्थ्य सुविधाओं की जिम्मेदारी है। गांवों में पीएचसी और उप स्वास्थ्य केन्द्र ही लोगों तक प्राथमिक उपचार पहुंचाने का कार्य करतीं हैं। ऊंज क्षेत्र के डीघ और ज्ञानपुर ब्लाॅक के करीब 25 गांवों में इस तरह के एक भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। स्वास्थ्य केन्द्र न होने की दशा में बीमार पड़ने पर ग्रामीण नीम-हकीम के पास जाते हैं या फिर वहां से लगभग 10 किमी दूर डीघ या फिर 15 किमी दूर गोपीगंज सीएचसी पहुंचते हैं। सबसे अधिक परेशानी तो रात के समय होती है जब किसी की तबियत बिगड़ती है। नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र न होने की दशा में वे नीम-हकीम के पास जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रसूताओं को प्रसव पीड़ा होने पर भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। मरीजों को बरसात और ठंड के मौसम में अधिक दिक्कत होती है। रात के वक्त कोहरा अधिक होने के कारण वाहनों की रफ्तार थम सी जाती है। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने को लेकर कई बार मौखिक रूप से सांसद, विधायक से मांग की, लेकिन अब तक सकारात्मक पहल नहीं हो सकी।

कोट्स

कुरमैचा अैर चौरी कला की आबादी सात से आठ हजार

ऊंज के कुरमैचा गांव की आबादी 7000 से 8000 है। चौरी कला की आबादी 6000 से अधिक है। इसी तरह हर गांव की आबादी करीब 2500 से अधिक है। ऐसे में इन गांवों के लोग जब बीमार पड़ते हैं तो इनके पास नीम हकीम के यहां जाने के अलावा कोई चारा नहीं बचता। वे इन लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर सर्दी-जुकाम जैसी बीमारी में भी 150 से 200 रुपये का बिल बना देते हैं।

कोट्स

इन गांवों में नहीं स्वास्थ्य केंद्र–

ऊंज के कुरमैचा, बनकट खास, सीकी, चौरा कला, भैरवपुर, खरगपुर, कुबी हरद्दोपट्टी, सुबरी, मुंगरी, पुरेभान, विश्वनाथपुर, मोहनपुर, बरईपुर, बेलहुआ, कुरेनगरी आदि गांव में एक भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!