दोनों ने साथ में पी थी शराब
बड़वापुर गांव में हत्या की सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची कोतवाली पुलिस
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही में ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़वापुर गांव में एक भतीजे ने चाचा के सिर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी। हत्या करने से पहले भतीजे ने चाचा को जमकर शराब पिलाई। जानकारी होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फरार भतीजे की तलाश कर रही है।
भदोही कोतवाली के बड़वापुर मुसहर बस्ती निवासी माधो बनवासी अपने भतीजे राजेश के साथ शुक्रवार की शाम शराब पी रहा था। बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतना बढ़ गया कि भतीजे राजेश ने चाचा माधो के सिर पर ईंट से वार कर दिया।
हमले से गंभीर रूप से घायल माधो को आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच मौका देख भतीजा फरार हो गया।
क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि मृतक के पत्नी की तहरीर पर भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं फरार भतीजे की तलाश की जा रही है। माधो की मौत से परिजनों का रो-रोकर बेसुध हो गए हैं।