पूर्वांचल लाइफ/अनवर हुसैन
जलालपुर, जौनपुर। विश्व एड्स दिवस पर आर0डी0एस0 ग्रुप ऑफ कॉलेजेस भाऊपुर के फार्मेसी व नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने लोगों को विशेष तौर पर बीमारी के संबंध में बताते हुए इससे बचने के टिप्स दिए। इसी कड़ी में आर0डी0एस0 ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के फार्मेसी व नर्सिंग विभाग के तत्वावधान में सुबह जागरूकता रैली निकाली गई। ड्रेस में रेड रिबन लगाए, हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए बड़ी संख्या में छात्र छात्राये शामिल हुए। रैली का आयोजन पराऊगंज बाजार से शुरू होकर कनुवानी गेट पेट्रोल पंप से होते हुए रैली वापस पराऊगंज थाना पर पहुंचकर समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान स्लोगन व पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर फार्मेसी के विभागाध्यक्ष सत्य प्रकाश मौर्य, नर्सिंग के विभागाध्यक्ष रविकेश शाक्य जी, शरद सरोज, अतुल मिश्रा, अभिषेक मिश्र, योगेश्वर शर्मा एवं शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के स्टाफ व छात्र छात्रए शामिल हुए