युवक की लापरवाही उसकी मौत का कारण
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के दल्लूपुर निवासी एक युवक की नीम हकीम द्वारा इंजेक्शन लगाते ही तबियत बिगड़ गयी। घराबए नीम-हकीम ने उसे अपनी बाइक पर लेकर सीएचसी पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वह युवक के शव को बाइक से ही लेकर उसके घर पहुंचा। जहां परिजनों ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस के आने से पहले नीम हकीम अपनी बाइक छोड़ वहीं फरार हो गया। कोतवाली के दल्लूपुर निवासी विंध्यवासिनी गौंड (45) की तीन दिनों पूर्व बाइक से गिरने के बाद पैर में मामूली चोट लगी थी। जिसका ड्रेसिंग कराने के लिए बुधवार की दोपहर युवक अकेले ही केडवरिया स्थित एक नीम हकीम के यहां पहुंचा। आरोप है कि युवक के चोट दिखाने पर नीम हकीम ने उसे एक सुई लगा दी। जिससे युवक की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। युवक की तबियत बिगड़ती देख घबराया नीम हकीम उसे अपनी बाइक पर बैठा कर गोपीगंज सीएचसी पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहीं से नीम हकीम ने युवक के परिजनों को सूचना देते हुए बताया कि विंध्यवासिनी को मिर्गी का दौरा पड़ा है। जिसे सुनने के बाद पत्नी रीता और अन्य परिजन सीएचसी पहुंचे। जहां वह मृत पड़ा था। परिजन नीम हकीम की मदद से शव को गांव लेकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दे दी। इस बीच नीम हकीम मौका देख फरार हो गया।
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह व चौकी प्रभारी दिनेश कुमार समेत पुलिसकर्मी गांव पहुंचे और परिजनों का बयान लिया।परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक को दो पुत्र दो पुत्री हैं। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि परिजनों के आरोप के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।