शिक्षक की माता का निधन, शोक की लहर

Share

जौनपुर। शाहगंज सुइथाकला विकासखंड क्षेत्र के भेला गांव निवासी व स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मडियाहू में शिक्षक के पद पर कार्यरत, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के राजस्व परिषद के सदस्य अजय कुमार सिंह की माता चंद्रावती देवी (78) के निधन पर सोमवार को विद्यालय में शोक सभा हुई। आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी। इनके छोटे भाई मनोज कुमार सिंह जनता इंटर कॉलेज खपरहां में अध्यापक हैं। चंद्रावती देवी का निधन हृदयगति रुक जाने से रविवार की सुबह जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था। निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.रणजीत सिंह, प्रधानाचार्य पी के सिंह, सत्य प्रकाश यादव, शशि धर सिंह, विनोद पाल, दिनेश पाल, लाल प्रताप सिंह, बृजेश यादव, श्री प्रकाश आदि ने शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!