पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने निहारिका ब्यूटी सैलून के प्रांगण पर फीता काट कर दीपावली मेले का किया शुभारंभ

Share

जौनपुर। शाहगंज स्थानी नगर के पश्चिम कौड़ियाको स्थित निहारिका ब्यूटी सालों में दीपावली मेला का मंगलवार को शुभारंभ हुआ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गीता जायसवाल ने फीता काटकर मेला मेला का शुभारंभ किया। सैलून की संचालिका खुशबू जायसवाल ने कहा कि दीपावली के मौके पर रोशनी सजावट और इंटीरियर डेकोरेशन के सभी सामान इस दीपावली मेले में उपलब्ध रहेंगे हमारे यहां हर साल दीपावली के अवसर पर जगह-जगह की सजावट के समान आते हैं। जैसे राजस्थान जयपुर जोधपुर कोलकाता दिल्ली एक जगह के जो यूनिक कलेक्शन होते हैं वह आपको हमारे यहां उचित मूल्य पर उपलब्ध हो जाएगा नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने कहा कि पहले हमें इन सभी की खरीदारी करने के लिए बाहर जाने की जरूरत पड़ती थी मगर जब से खुशबू इतनी सुंदर-सुंदर दिवाली के सजावट के सामान लाने लगी तब से हमें लोगों ने बाहर जाना छोड़ दिया और इन्हीं के दिवाली मेले में आकर पूरे घर की खरीदारी करते हैं। जायसवाल महिला समाज की अध्यक्ष आशा गुप्ता ने कहा कि पहले हमें दिवाली की सजावट की खरीदारी करने के लिए अलग-अलग जगह पर जाना पड़ता था लेकिन अब वह मुश्किलें आसान हो गई है।वहीं जेपी ज्वैलर्स की डायरेक्टर मोहिता जयसवाल ने भी मेले की जमकर तारीफ की और कहा पूरे जिले में आपको इस तरह के सुंदर कलेक्शन नहीं मिलेंगे, यहां पर जो कलेक्शन आता है वह हर बार अलग अलग तरह के रहते हैं।इस अवसर पर पत्रकार पंकज जायसवाल, गीता मुन्नी जयसवाल, नीलम अग्रहरि, रानी अग्रहरि, सीमा अग्रहरि, स्वाति गुप्ता, श्रेया, अनीता जायसवाल, कोपल अग्रवाल, आराधना अग्रवाल, शकुंतला जायसवाल, रूपम जायसवाल, आराधना अग्रवाल, रूबी अग्रहरि, नूपुर अग्रहरि, प्रीति अग्रहरि, मीरा रानी, रूपम जयसवाल, ऋषिराज जायसवाल, राजवीर निहारिका, निवेदिता, संजना, अंशिका, हर्षिता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!