एचआईवी/एड्स जागरूकता शिविर एवं “फ्लैश मोब”/रैली का जिला क्षय नियंत्रण केंद्र का सफल आयोजन

Share

जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉ लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में जनवरी स्तर पर “इंटेंसिफाइड कैंपेन” “चार की बात” थीम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के आयोजनों के क्रम में आज 11 सितम्बर 2024 को जिला क्षय नियंत्रण केंद्र जौनपुर में एक” फ्लैश मोब” रैली एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन हुआ जनपद स्तरीय फ्लैश मोब एवं विशाल रैली जो कि जिला क्षय नियंत्रण केंद्र जौनपुर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से होंते हुए सभी को जागरूक किया। फार्मेसी के बच्चों ने भीड़ के सामने “फ्लैश मोब” का प्रदर्शन किया और एड्स के प्रति जागरूक किया! रैली का शुभारंभ जिला क्षय रोग अधिकारी/जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने किया तथा लोगों को एड्स के प्रति जागरुक करते हुए इससे बचने की सलाह दी। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया! डॉ डीके सिंह ने एड्स के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सीनियर समन्वयक टीबी डॉ सुशील अग्रहरी ने रैली का संचालन करते हुए लोगों को नारा लगवाया तथा “चार की बात” “सबको हो ज्ञात” एड्स का ज्ञान बचाएं जान”। इस अवसर पर एड्स प्रभारी संयोजक विजय नाथ पटेल डीपीटीसी पीयूष गुप्ता सीनियर समन्वयक टीबी राजीव श्रीवास्तव धर्मेंद्र कुमार सुरेंद्र निषाद धर्मेंद्र कुमार विष्णु कांत गुप्ता संजय मौर्य संदीप सरोज दिलीप मौर्य अभिषेक उपाध्याय डीआरपी अश्विनी पाठक समेत समस्त कर्मचारी अधिकारी एवं एड्स एचआईवी के समस्त संस्था सदस्य समेत सैकड़ो फार्मेसी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!