“रेखा पंत की शोध मौखिकी परीक्षा संपन्न”

Share

अयोध्या। शोध छात्रा रेखा पंत पत्नी गिरीश चंद्र पंत का शोध शीर्षक “जयशंकर प्रसाद के साहित्य में नारी चेतना का अनुशीलन” विषय पर
पी-एच०डी० मौखिकी परीक्षा डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के शैक्षणिक सभागार में रविवार 4 अगस्त को संपन्न हुई। कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ प्रोफेसर शिव प्रसाद शुक्ल (हिंदी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज) एवं शोध निर्देशक प्रो. विश्वनाथ द्विवेदी (हिन्दी विभाग, रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर, अम्बेडकरनगर) द्वय विद्वान् परीक्षकों ने विविध प्रश्न किये जिसका रेखा पंत ने संतोषजनक जवाब दिया। तदुपरांत वाह्य विशेषज्ञ एवं शोध निर्देशक द्वारा शोधार्थिनी को शोध उपाधि प्रदान किए जाने की सहर्ष संस्तुति की गई एवं शोध प्रबंध को प्रकाशन योग्य बताया। अंत में शोध छात्रा रेखा पंत को पी-एच.डी. मौखिकी संपन्न होने पर गिरीश चंद्र पंत, डाॅ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी, प्रोफेसर धर्मेंद्र शुक्ला, डॉ० दुर्गा प्रसाद ओझा, डॉ० सुजय श्रीवास्तव, डॉ० अमित कुमार, अश्वनी तिवारी, विक्रम, उमाशंकर, संजय सिंह, मनोज सिंह, मधुबाला, राजीव कुमार, रविंद्र एवं उपस्थित प्राध्यापक-कर्मचारीगण ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!