जौनपुर। खेतासराय नगर पंचायत के वार्ड गोलाबाजार मदनी मस्जिद के पास पिछले 10 दिनों से पानी ना आने की समस्या से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड में पानी की समस्या को लेकर चेयरमैन से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन फिर भी वार्ड में पानी आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी है। जिससे वार्ड वासियों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत की लापरवाही के कारण लोगों को पानी की एक-एक बूंद बूंद के लिए भटकना पड़ रहा है। बता दें गोला बाजार मदनी मस्जिद के पास पिछले 10 दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है। लोगों के सामने पानी जुटाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। लेकिन नगर पंचायत इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। जिससे वार्ड वासी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। वार्ड निवासी मोहम्मद अमीन, शेर अली, मेराज अहमद, सेराज, माज अंसारी, मोहम्मद अरशद सहित कई लोगों ने बताया कि वार्ड में पानी न आने की समस्या से सभी अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। जिससे वार्ड की पानी आपूर्ति बाधित हुई पड़ी है। लेकिन लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत व चेयरमैन लापरवाही कर रहे हैं और वार्ड में पानी नहीं आ रहा हैं।
ऐसे में लोग मस्जिद से पानी लेने को मजबूर है वार्डवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनके वार्ड की पानी की आपूर्ति सुचारु रूप से नियमित कराई जाए।