नवनिर्वाचित सांसद प्रिया सरोज का स्वागत समारोह संपन्न

Share

जौनपुर। बरसठी : विकास खंड बरसठी के कटवार बरेठी में आज शुक्रवार शाम 5:00 बजे नवनिर्वाचित सांसद प्रिया सरोज का सांसद चुने जाने पर स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके मुख्य संचालन करता बरेठी ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव रहे। साथ प्रिया सरोज के पिता पूर्व सांसद व वर्तमान विधायक केराकत तूफानी सरोज को भी समाज वादी पार्टी गठबंधन के नेताओ ने स्वागत किया और मछली शहर सांसद प्रिया सरोज को माला पहना कर बधाई दी गई। वही प्रिया सरोज ने सबसे पहले संविधान के रचैता बाबा साहेब अंबेडकर व समाज वादी पार्टी के संस्थापक धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर शीश झुकाया। इस दौरान सांसद प्रिया ने अपने लोकसभा की जनता को चुनाव में भरीमतो से जीत दिलाने पर धन्यवाद दिया। 26 वर्षीय सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि संविधान देश के लिए सर्वपरी है। जिसको राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता से बचाने के लिए अपील की थी जिसे जिसपर आप ने भरोसा जताया। मछली शहर की समस्या को मैं लोकसभा में उठाऊंगी और अपनी जनता के हक की लड़ाई लडूंगी। अपने पिता के अधूरे पूरे संसदीय क्षेत्र का रुका विकास पुनः शुरुवात कर के विकास को कड़ी को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस चुनाव में पिछड़ा दलित जनता की जीत हुई है प्रिया सरोज,वही भाजपा पर निशाना साधा की उनकी तरह झूठ बोल के नही कहूंगी की मछली शहर को क्योटो बना दूंगी मैं हॉस्पिटल,शिक्षा,और बिजली की सुविधा सही कर दू वही मेरा कर्तव्य होगा। धर्म के नाम से रोटी कपड़ा मकान नही मिलेगा,रोजगार देने से रोटी कपड़ा मकान मिलेगा।अपने सांसद बनने पर पिता की खुशियों को जनता से बताया। वही अपनी गरीबी को लेकर बातो को साझा किया दलित होने पर बहुत कठिनाइयां आती है। किसान, एम एस पी,अग्निवीर, जो मुद्दा हम लेकर आए थे वही मुद्दा हम संसद में उठाएंगे, हिंदू मुस्लिम को लेकर बीजेपी लड़ाई कराती है।पूर्व सांसद वर्तमान विधायक तूफानी सरोज ने कहा की 2009 के बाद अब 15 वर्ष बाद जनता ने मेरी बेटी को मौका दिया है।और बड़ी ही शानदार जीत हुई है लेकिन वही बरसठी में बड़ी मुश्किल से मात्र 429 वोट से जीत पाई अगर जनता मुझसे यहां कटवार् हाल्ट को स्टेशन बनाना चाहते है कैसे आप हमसे काम मांग सकते है। यानी की प्रिया सरोज के पिता बरसठी की जनता से नाखुश दिखाई पड़े की यहां बीजेपी के उम्मीद वार को वोट ही नहीं पड़ेगा लेकिन उन्हें अच्छी वोट दिया गया है। ऐसे में हम कटवार् हाल्ट को स्टेशन कैसे बनवा सकते है। वही भगवान राम के नाम पर बीजेपी को घेरा की हिंदुत्व के नाम पर वोट मांगा जाता है लेकिन जब हिस्सेदारी की बात आती है तो सरकार पीछे क्यों है जाति है। इस लिए भगवान राम ने ठगने वालो को अच्छी सिख दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!