धान खरीद की समीक्षा बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई

Share

जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक मीटिंग हॉल में शनिवार देर सायं संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा जनपद के राइस मिल पर अवशेष सीएमआर (कस्टम मिल राइस) की समीक्षा की गई। विपणन शाखा पी सी यू एवं पीएसएफ का सीएमआर उतार अभी बाकी है। जिलाधिकारी द्वारा सभी मिलों को कड़े निर्देश दिए गए कि 30 जून के पहले सीएमआर का शत प्रतिशत संप्रदान एफसीआई डिपो में करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो मिले निर्धारित समयावधि में सीएमआर उतार नहीं कर पाएंगे, उन्हें आगामी वर्षों के लिए डिबार कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी जिला प्रबंधकों एवं डीएफएमओ, एआर कोऑपरेटिव को निर्देश दिया गया कि समस्त मिलो का निरीक्षण करते हुए निर्धारित समय अवधि में शत प्रतिशत सीएमआर संप्रदान कराये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, डीएफएमओ एन के पाठक, एआर कोऑपरेटिव अमित पांडे, आर एम पीसीएफ, जिला प्रबंधक पीएसएफ, जिला प्रबंधक पी सी यू, सभी राइस मिल प्रोपराइटर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!