आमजनमानस के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी – डीएम

Share

जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्रमुख बाजारों, मुख्य मार्गों सहित ऐसी जगहें जहां पर प्रायः आमजनमानस की भीड़ होती है वहॉ पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर अस्थायी प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित कराये, जिससे इस भीषण गर्मी में आमजनमानस को पेयजल की समस्या का सामना न करना पडे़। उन्होंने जनपद के संभ्रान्त नागरिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं आदि से अपील किया है कि वे भी अपने स्तर से अस्थायी प्याऊ की व्यवस्था करने हेतु अपने क्षेत्र के अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद से सम्पर्क करे और अपने-अपने पूर्वजों/प्रियजनों के नाम से इस पहल में अपना योगदान दे। उन्होंने बताया है कि नगर पालिका के द्वारा जगह का चयन किया जायेगा और शिलापट्ट पर लगवाने वाले का नाम या उनके पूर्वजों/प्रियजनों का नाम अंकित होगा। इस पुनीत कार्य के लिए अधिक से अधिक लोग अपना सहयोग अवश्य दे। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जौनपुर पवन कुमार ने अवगत कराया है कि प्रथम चरण में अस्थायी प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के पश्चात द्वितीय चरण में स्थायी प्याऊ की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने जनपद के संभ्रान्त नागरिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं से अपील किया है कि अस्थायी/स्थाई प्याऊ की व्यवस्था हेतु सीयूजी नम्बर 8707073308 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!