“पूर्वांचल लाईफ” जौनपुर
जौनपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव में बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश में जमकर चला लाठी डंडा जिसमें एक की मौत व चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने नामजद किए गए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सोमवार के दिन लगभग 1:00 बजे की बताई जा रही है। उक्त गांव में पड़ोस के रहने वाले लोगों ने सात और आठ की संख्या में जुट कर हमला कर दिया। हमले में नंदकिशोर पटेल 45 वर्ष पुत्र राम गनेश की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना में घायल गजराज पटेल 30 वर्ष सुखराज पटेल 35 वर्ष शीला देवी 30 वर्ष पत्नी गजराज और नंदलाल पटेल 50 को गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है।जिसकी हालत अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है तथा अन्य तीन गंभीर रूप से घायल गजराज सुखराज और शीला देवी का उपचार अभी भी जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के घटित होते ही पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से छापेमारी करके नामजद किए गए लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गांव में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस बल तैनात किए गए हैं। हमलावरों द्वारा किए गए इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है कि हमलावरों ने भाईचारे के शुभ त्यौहार होली के दिन इस तरह की घटना को बेख़ौफ होकर अंजाम दिया है।