हर त्योहार प्रकृति से जुड़ने की सीख देते हैं – फादर पी विक्टर
“पूर्वांचल लाईफ” जौनपुर
सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर, जौनपुर में खेली गई फूलों की होली। विद्यालय के प्रकृति प्रेमी प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं ने विद्यालय में फूलों से होली खेलकर एक दूसरे को बधाई दी।इस अवसर पर फादर ने कहा कि हर त्योहार प्रकृति से जुड़ने की सीख देते हैं। प्रकृति से जुड़ने से सुख मिलता है इसके विपरीत दुख ही मिलता है। होली खुशियों का त्योहार है और इस अवसर पर रासायनिक रंगों के प्रयोग से बचना चाहिए एवं फूलों से बने प्राकृतिक रंगों से ही होली खेलनी चाहिए।रासायनिक रंग त्वचा को हानि पहुँचाते हैं जबकि प्राकृतिक रंगों से त्वचा में निखार आती है।होलिका में खरपतवार एवं अपशिष्टों को विसर्जित करना चाहिए न कि हरे पेड़ पौधों को।होली का त्योहार प्रभु में विश्वास को प्रदर्शित करता है।ईश्वर में पूर्ण विश्वास होने के कारण ही भक्त प्रह्लाद की पुकार सुनकर भगवान खम्भे से प्रकट हो गए थे। इस अवसर पर फादर ने अध्यापक-अध्यापिकाओं, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं समस्त देशवासियों को होली की शुभकामना एवं बधाई दी।