लोग हुए हलाकान, वाहनों की गति हुई अत्यधिक धीमी
पूर्वांचल लाईफ “मो0 अरशद”
जौनपुर। खेतासराय वाराणसी-अयोध्या नेशनल हाईवे मार्ग पर मंगलवार की दोपहर यातायात की रफ़्तार रुकी तो लोग घण्टों हलाकान रहे। कारण वाराणसी पुलिस उपमहानिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह का दौरा रहा।क़स्बे में शाहगंज से आने वाले मालवाहक वाहनों को खुटहन मार्ग पर डाइवर्जन किए जाने से क़स्बा में वाहनों की रफ़्तार रुक गई। यातायात की स्तिथि अपराह्न तीन बजे तक रही। लोग जाम का दंश झेलते देखे गए। दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल के ठहरने वाले स्थानों पर पेयजल, शौचालय, विधुत समेत अन्य मुलभूति सुविधाओं के भौतिक सत्यापन के लिए सरायख्वाजा के माँ दुर्गा विद्यालय में डीआईजी ओम प्रकाश सिंह को दौरे पर आना था। जिसके मद्देनजर शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर यातायात व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने कई स्थानों पर रुट डाइवर्ट कर दिया। नगर में दोपहर 12 बजे खुटहन मार्ग पर मालवाहक वाहनो को डाइवर्ट कर दिया। जिससे यहाँ पर ट्रैफ़िक की रफ़्तार रुक गई। और बड़ी गाड़ियों के साथ ही दुपहिया वाहन को भी निकालना मुश्किल हो गया। खुटहन मार्ग पर सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन के चलते मुख्य मार्ग पर भी ट्रैफ़िक के हालात और अधिक खराब हो गए। यह सिलसिला कई घण्टे चला। करीब तीन बजे पुलिस ने डाइवर्जन रोका तब जाकर यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका।