राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

Share

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर डिपार्मेंट आफ साइंस द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

जौनपुर। सिंगरामऊ स्थानीय छेत्र के राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में 28 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर डिपार्मेंट आफ साइंस द्वारा एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यकलाप जैसे क्विज, वाद विवाद एवं पोस्टर मेकिंग कराया गया। इस अवसर डिपार्मेंट ऑफ फिजिक्स के डॉ० श्याम बाबू द्वारा विद्यार्थियों को सामाजिक जीवन में विज्ञान की उपयोगिता को स्पष्ट करते हुए उन्हें वैज्ञानिक तकनीकी के दुरुपयोग को रोकने हेतु जागरूक रहने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग के डॉक्टर सतीश कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। उन्होंने कहा कि विज्ञान के बिना हम विकास की कल्पना नहीं कर सकते हैं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा “फ्यूचर ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एण्ड इनोवेशन” पर आधारित पोस्टर मेकिंग करते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया गया।इस कार्यक्रम के अध्यक्ष गणित विभाग के डॉ० बृजेश प्रताप सिंह रहे और आभार ज्ञापन आभार ज्ञापन डॉ० महेंद्र उपाध्याय ने किया जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन पीयूष मिश्रा द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर डॉ० सर्वेश दुबे, डॉ० धीरज शुक्ला, शुभम मौर्य सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!