मुंबई। महानगर की प्रसिद्ध समाजसेवी तथा सामाजिक कार्यकर्ता दीपा गोयंका की मासिक स्वास्थ्य जागरूकता पर आधारित पुस्तक, हार्मनी इन रेड का आज शिवसेना सांसद राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने विमोचन किया। मलाड स्थित उनके कार्यालय में आयोजित विमोचन समारोह में पीडीजी डॉ. बाल इनामदार, रोटेरी डॉ. निलिमा इनामदार और रोटेरी हिमांशु अगशिवाला उपस्थित रहे। पुस्तक की सराहना करते हुए श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि महिलाओं को मासिक स्वास्थ्य जागरूकता पहुंचाने की दिशा में पुस्तक की जितनी भी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि दीपा गोयंका द्वारा परियोजना रेड के माध्यम से 65 हजार से अधिक लड़कियों पर सकारात्मक प्रभाव डालने का काम अदभुत है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणादायक तथा समर्पित काम है।रोटरी इंटरनेशनल के सिद्धांतों के मार्गदर्शन में, दीपा गोयंका एक सक्रिय और गर्वित रोटरियन हैं, जो मानवता, उदारता, आत्मनिर्भरता और सामंजस्य की प्रशंसा करती हैं। उन्होंने 13 वर्षों से अधिक का समय रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे,कांदिवली के साथ बिताया है और महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर केंद्रित कई सफल परियोजनाओं का संचालन किया है। उन्होंने 140 सामाजिक परियोजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित किया है, जिनमें 4 करोड़ रुपये की मूल्य की परियोजनाएं शामिल हैं। 200 कैटरैक्ट ऑपरेशन, सबसे विशेषज्ञ नेत्र मशीनों की स्थापना, और विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए श्मशान और हैपी स्कूल का निर्माण शामिल है।