सड़क के बजट में बंदरबांट, कमीशन की भेंट चढ़ी सड़क: ग्रामीण

Share

खराब सड़क बनने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी,शासन प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

पंकज जायसवाल शाहगंज


जौनपुर शाहगंज तहसील अंतर्गत सुईथाकला जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त होने की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के सड़कों की गड्ढा मुक्ति के दावों की पोल खुल रही है।मामला सुईथाकला विकासखंड क्षेत्र के भेला बस स्टॉप से ऊँचगांव ईसापुर मार्ग एक तरफ से बन रहा है तो वहीं सड़क उखड़ना भी शुरू हो गई है।नाराज ग्रामीणों ने सरकार प्रशासन और संबंधित लोगों पर सड़क के निर्माण में घोर लापरवाही और उदासीनता बरते जाने का आरोप लगाया है। क्षेत्र के लोगों ने सड़क के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग करने, सरकारी धन के दुरुपयोग, कमीशन खोरी का आरोप लगाया है।सीएम योगी, डीएम और विधायक रमेश सिंह से जांच और सड़क को तय मानकों के अनुरूप बनवाने की मांग किया है।क्षेत्र वासियों ने बताया कि खुटहन से समोधपुर की सड़क विधायक के प्रयास से बेहतर बन रही है किंतु यह सड़क सरकार के मानकों के विपरीत बन रही है। क्षेत्र के नागरिकों ने मांग किया है कि सड़क मजबूत और टिकाऊ बने जिससे आम राहगीरों और छात्र-छात्राओं को आवागमन में सुविधा मिले। क्षेत्र के विकास के मुद्दों सहित सड़कों का मामला विधानसभा में विधायक द्वारा उठाने की चर्चा क्षेत्र में चल रही हैं।सड़कों के विकास के लिए विधायक मुख्यमंत्री और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मिल चुके हैं।विकास को धरातल पर उतारने के लिए विधायक अक्सर लखनऊ और दिल्ली के दौरे पर रहते हैं परंतु प्रशासन उनके मंशे पर पानी फेर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!