असहायों एवं जरूरतमंदों को कपकपाती ठंड से बचाव के लिए विनय कुमार द्वारा दिया गया कंबल व अंग वस्त्र

Share

जौनपुर। 17 जनवरी को सर्द हवा एवं बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए विनय कुमार के द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों में कंबल व अंग वस्त्र वितरण किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सुनील यादव (मम्मन) ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला एवं विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार, सीमा तिवारी नगर अध्यक्ष दक्षिणी महिला मोर्चा भाजपा, डॉक्टर अंजना सिंह राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष रही।आपको बता दे कि विनय कुमार पत्रकारिता के साथ ठेकेदारी का भी कार्य करते हैं। और हर वर्ष गरीब व असहाय लोगो की मदद करते रहते हैं। कार्यक्रम में पत्रकार विनय कुमार, विशाल विश्वकर्मा एवं उनके अन्य साथियों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं मोमेंटो भेंट की। मुख्य अतिथि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विनय कुमार के द्वारा किया जा रहा यह कार्य काफी सराहनीय है।और इसके लिए हमसे जो भी बन पड़ेगा हर प्रकार से सहायता करेंगे। मुख्य वक्ता प्रदीप तिवारी ने अपने विचारों को रखते हुए कहा कि ऐसे ही नौजवान अगर हर क्षेत्र में ऐसे कार्य करते रहे तो कोई भी गरीब असहाय ना तो भूख से मरेगा और ना ही ठंड से।

इसी कड़ी में कार्यक्रम का संचालन कर रहे अरविंद कुमार ग्राम प्रधान (कोहड़ा) ने शिक्षा को बढ़ावा देने के बारे में लोगों को बताया और विनय कुमार की जमकर तारीफ की। इसके बाद दूर दराज से आए हुए गरीब बुजुर्ग असहाय लोगों में कंबल व अंग वस्त्र वितरण किया गया और उनको जलपान भी कराया गया।इस अवसर पर मौजूद रहे स्वदेश कुमार संपादक स्वदेशी भारत न्यूज़, सुरेश कुमार शर्मा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पत्रकार एकता संघ, राजेश गौतम वाराणसी मंडल अध्यक्ष पत्रकार एकता संघ, रंजीत कुमार पत्रकार, देव प्रकाश आजाद पत्रकार, मोहम्मद शाहिद खान पत्रकार, अंकित सिंह पत्रकार, संतोष शर्मा, आसिफ पठान, मिथुन, उपेंद्र, चंद्रकेश प्रजापति पूर्व जिला पंचायत सदस्य, डा. रामजन्म यादव ग्राम प्रधान खम्हौरा, रीता देवी ग्राम प्रधान पतहना, जोगिंदर प्रधान जमुनीपुर, चांदसि यादव, पारसनाथ पूर्व प्रधान जमुनीपुर, समाजसेवी संजीव गुप्ता, हरिमोहन, बीपीन, मोटू, एवं क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग एवं बड़े बुजुर्ग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!