“पूर्वांचल लाईफ” अश्वनी तिवारी
जौनपुर। नागरिक पी.जी.काॅलेज जंघई, जौनपुर के डाॅ.अरविन्द कुमार राय के निर्देशन में प्राचीन इतिहास विषय के शोधार्थी-प्रवीण कुमार तिवारी की पी-एच०डी० मौखिकी गुरुवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सभागार में संपन्न हुई। शोध प्रबन्ध का शीर्षक “पल्लव स्थापत्य शैली: विशेषताएॅं एवं निर्माण भिन्नताएं”। कुलपति द्वारा नामित बाह्य विशेषज्ञ प्रो.शीतला प्रसाद सिंह प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व एवं संस्कृति, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर एवं शोध निर्देशक द्वारा सम्यक परीक्षणोंपरांत शोधार्थी को शोध उपाधि प्रदान किए जाने की सबल संस्तुति की गई। इतिहास विषय के पटल सहायक डाॅ. दिलगीर हसन, प्रशासनिक अधिकारी शैक्षणिक डाॅ० सैयद मोहम्मद अफसर एवं शोध निर्देशक ने शोधार्थी प्रवीण तिवारी को बधाई दी।