जौनपुर। शाहगंज, राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में श्री विश्व नाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा आरुषि जायसवाल ने सीनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अर्हता हासिल की।
जूनियर वर्ग में विद्यालय को चतुर्थ स्थान के सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। विज्ञान सह प्रभारी दिवाकर दुबे के नेतृत्व में विद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष सिंह एवं प्रबंधक शशि प्रकाश सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और मण्डल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।