बरसठी (जौनपुर)।
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरसठी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण व दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बरसठी देवानंद रजक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी मय हमराह कांस्टेबल ओमप्रकाश व कांस्टेबल अमित कुमार द्वारा न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ जौनपुर द्वारा जारी गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) की तामिली की गई। टीम ने मु0अ0सं0 995/24 धारा 308, 323, 504, 506, 325 भादवि थाना बरसठी जनपद जौनपुर से संबंधित वांछित अभियुक्त श्रीनाथ यादव पुत्र भुल्लन यादव निवासी ग्राम गहली थाना बरसठी जनपद जौनपुर उम्र लगभग 50 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय जौनपुर किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी, कांस्टेबल ओमप्रकाश तथा कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।
बरसठी पुलिस ने वांछित वारंटी श्रीनाथ यादव को किया गिरफ्तार
