पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध पटाखे और 56 हजार रुपए नकद बरामद

Share

एंकर – जौनपुर। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र चलाए जा रहे विशेष पटाखा अभियान के तहत शाहगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब साढ़े नौ लाख रुपए मूल्य के अवैध पटाखे और 56,140 रुपए नगद बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के दिशा-निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को मुखबिर खास की सूचना पर शाहगंज पुलिस टीम ने एराकियाना कस्बा शाहगंज से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से करीब 7 कुंतल 11.600 किलोग्राम पटाखा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹9.5 लाख आंकी गई है। साथ ही क्रय-विक्रय से संबंधित ₹56,140 नकद भी पुलिस ने जब्त किए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है –

1.मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी एराकियाना, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर।

2.फैजान अहमद पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी एराकियाना, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बिना लाइसेंस अवैध रूप से पटाखों का भंडारण और बिक्री कर रहे थे। इनके विरुद्ध थाना शाहगंज में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी –

प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह
उपनिरीक्षक विनोद कुमार
हेड कांस्टेबल आशीष कुमार
कांस्टेबल आनंद पांडेय
हेड कांस्टेबल जितेंद्र पांडेय
कांस्टेबल सुनील यादव

शाहगंज पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आगामी त्योहारों में सुरक्षा एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए अवैध पटाखों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!