“ऐसी मातृशक्ति समाज की धरोहर होती हैं”- सांसद प्रिया सरोज ने दी श्रद्धांजलि
संवाददाता आनंद कुमार
जौनपुर, चंदवक।
शनिवार देर रात समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज डोभी क्षेत्र के पनिहर गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने अधिवक्ता विमल कुमार की दादी स्वर्गीय तिलारी देवी के निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। यह मुलाकात निधन के तेरहवें दिन संपन्न हुई।
सांसद प्रिया सरोज ने शोक संतप्त परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि स्व. तिलारी देवी एक धार्मिक, सरल स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठ महिला थीं, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन परिवार व समाज की सेवा में समर्पित कर दिया।
उन्होंने कहा, “तिलारी देवी जैसी मातृशक्ति समाज के लिए प्रेरणा हैं। उनका जाना न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए अपूरणीय क्षति है।”
सांसद ने इस कठिन समय में परिजनों को धैर्य बनाए रखने की सलाह दी और हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान गांव के कई सम्मानित नागरिक, ग्रामीण तथा समाजसेवी उपस्थित रहे जिन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।