मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक

Share

✓साइबर जागरूकता माह के अंतर्गत जनपदीय साइबर थाना/सेल के द्वारा किया गया जन चौपाल का आयोजन

✓थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुडकी में जानचौपाल लगाकर लोगों को किया गया साइबर अपराधों से जागरूक

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। जनपद में आयोजित मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के तहत अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में व शुभम अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पर्यवेक्षण में जनपद के थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुडकी में साइबर जागरूकता के जनचौपाल का आयोजन किया गया।

जनपद के साइबर थाना/सेल की टीम द्वारा जन चौपाल के दौरान स्थानीय लोगों को साइबर से हो रहे फ्राडो से सावधानियां बरतने हेतु बताया गया तथा पंपलेट वितरित कर जानकारी दी गई। साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न विभिन्न प्रकार के किया जा रहे हैं साइबर ठगों जैसे अनजान नंबर से व्हाट्सएप्प कॉलिंग के माध्यम से पैसे की मांग करना, अनचाहे लिंक भेज कर मोबाइल हैक करने आदि बारे में जानकारी तथा साइबर फ्रॉडो से सुरक्षित रहने हेतु हेल्पलाइन नंबर 1930 में cyber.gov.in के बारे में जानकारी दी गई।

कोट्स बाक्स कालम में

साइबर फ्राड़ के बचने के लिए सावधानिया-

1.साइबर फ्राड होते ही तत्काल 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें ।
2.किसी अन्जान व्यक्ति के कहने पर कोई एप डाउनलोड न करें ।
3.वर्क फ्राम होम, शेयर ट्रेडिंग करने से पहले सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ही उपयोग करें।

4.कृपया किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा पैसो की मांग किये जाने पर अच्छे से जाँच ले एवं अपने खाते का बैलेंस चेक कर ले, किसी के बहकावे में न आये एवं किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा गलती से ट्रान्जैक्शन हो जाने पर उसका पैसा बैंक के माध्यम से वापस करें स्वयं से न करें।

5.अज्ञात व्यक्ति/अज्ञात मोबाइल नम्बर द्वारा भेजी गयी लिंक को क्लिक न करें । साइबर थाना/सेल टीम जनपद भदोही में
.नि0 अश्वनी कुमार त्रिपाठी प्रभारी साइबर सेल, का0 अभिषेक शुक्ला, का0 सदानंद, म0का0 पूजा यादव, का0 मानसिंह यादव पुलिस रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!