प्रयागराज में राष्ट्रीय गोरक्षा स्वावलंबन संगोष्ठी 15 अक्टूबर को
गोरखपुर।
गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ महाराज के आशीर्वाद से आगामी 15 अक्टूबर को प्रयागराज स्थित हिंदी साहित्य सम्मेलन सभागार में राष्ट्रीय गोरक्षा स्वावलंबन संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर से गोरक्षा और गौ विज्ञान के विशेषज्ञ, वैज्ञानिक तथा विभिन्न गौसेवा आयोगों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
संगोष्ठी के संयोजक एवं विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के गौ रक्षा प्रकोष्ठ के सलाहकार डॉ. आर. बी. चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती करेंगे। अध्यक्षता गो सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्त करेंगे। इस दौरान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति, गोरक्षा प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण दुबे और साहित्य सम्मेलन के प्रधानमंत्री कुंतक मिश्र समेत अनेक गणमान्य अतिथियों का स्वागत होगा।
डॉ. चौधरी ने बताया कि संगोष्ठी में अहमदाबाद की बंसी गिरी गौशाला के अध्यक्ष गोपाल भाई सुतारिया, भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के सदस्य डॉ. गिरीश जयंतीलाल शाह, राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. वल्लभभाई कथीरिया, पंचगव्य विद्यापीठम कांचीपुरम के डॉ. निरंजन वर्मा, महाराष्ट्र गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री शेखर मुंडडा, अखिल भारतीय गो सेवा प्रमुख अजीत महापात्र तथा हरियाणा गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग सहित कई राष्ट्रीय स्तर के विद्वान और विशेषज्ञ विचार रखेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश की विभिन्न गौशालाओं और गोरक्षा कार्यों में विशेष योगदान देने वाले प्रतिनिधियों को “गोरक्षपीठाधीश्वर पुरस्कार-2025” से सम्मानित किया जाएगा।
महासंघ ने घोषणा की है कि संगोष्ठी के उपरांत उत्तर प्रदेश की दो गौशालाओं को मॉडल गौशाला केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, वह भी बिना किसी सरकारी सहायता के। इसके अलावा मंडलीय स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे और महासंघ के उत्कृष्ट पदाधिकारियों को विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा।