जालौर : ( टीलाराम सिंधल बिबलसर ) । निकटवर्ती गाँव बिबलसर के सुरेश कुमार सुपुत्र टीलाराम देवासी ने तेलंगाना में आयोजित प्रतियोगिता में कुरनूल टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। सुरेश कुमार देवासी की इस उपलब्धि से गाँव बिबलसर तथा देवासी समाज में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें शोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से हजारों की संख्या में सगे संबंधियों और दोस्तों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं। सुरेश कुमार सुपुत्र टीलाराम देवासी की इस जीत से न केवल उनके माता-पिता का नाम रोशन हुआ है, बल्कि पूरे गाँव का भी नाम रोशन हुआ है। सुरेश कुमार की इस उपलब्धि से गाँव के लोगों में खुशी और गर्व की भावना है। सुरेश कुमार को बधाई देने वालों में उनके सगे संबंधी, दोस्त और गाँव के लोग शामिल हैं। सभी ने सुरेशकुमार सुपुत्र टीलाराम देवासी बिबलसर की इस उपलब्धि की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सुरेशकुमार की इस जीत से उनके परिवार और गाँव के लोगों में खुशी की लहर है।
बिबलसर के सुरेश कुमार देवासी ने तेलंगाना में जीता गोल्ड मेडल
