गैस टैंकर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पिकअप चालक पर भी हुआ हमला
जौनपुर। जनपद के फतेहगंज बाजार में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। रात करीब 11 बजे मछलीशहर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार गैस टैंकर अचानक एक बाइक सवार को रौंदता हुआ निकल गया। जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद पीछे आ रहे पिकअप वाहन के चालक अनिल कुमार (स्थानीय निवासी) ने साहस दिखाते हुए टैंकर को रोकने की कोशिश की। लेकिन तभी घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने उनकी पिकअप पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में अनिल कुमार घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
इस अफरातफरी के बीच गैस टैंकर चालक मौका पाकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस अब फरार चालक की तलाश में जुट गई है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश है। लोग सड़कों पर बढ़ती लापरवाह रफ्तार और प्रशासनिक ढिलाई को जिम्मेदार ठहराते हुए नाराजगी जता रहे हैं।