तहसील अधिवक्ता समिति चुनाव की तैयारी तेज़, आचार संहिता लागू

Share

नामांकन से लेकर मतगणना तक पूरी प्रक्रिया की तिथियां तय

रिपोर्ट: पूर्वांचल लाइफ़, पंकज जयसवाल
शाहगंज, जौनपुर। तहसील अधिवक्ता समिति के द्विवार्षिक चुनाव की औपचारिक घोषणा होते ही अधिवक्ताओं में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। चुनाव समिति ने बैठक कर आचार संहिता लागू करने के साथ ही संपूर्ण चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 और 9 सितम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक अधिवक्ता सभागार के नए भवन से नामांकन प्रपत्रों की बिक्री की जाएगी। इस दौरान प्रत्याशी अथवा प्रस्तावक के लिए बार काउंसिल द्वारा जारी परिचय पत्र अनिवार्य रहेगा।

इसके बाद 10 और 11 सितम्बर को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। नियम के मुताबिक प्रत्याशी की यूनिफॉर्म में खिंचवाई गई फोटो और नामांकन शुल्क की जमा रसीद संलग्न करना आवश्यक होगा।

नामांकन वापसी की तिथि 12 सितम्बर तय की गई है, जबकि 15 सितम्बर को चुनाव समिति द्वारा नामांकन पत्रों की विधिवत जांच की जाएगी।

मुख्य मुकाबला 20 सितम्बर को होगा। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा और मतदान समाप्ति के बाद अपरान्ह 4 बजे से प्रत्याशियों, प्रस्तावकों व एजेंटों की मौजूदगी में मतगणना प्रारंभ की जाएगी।

चुनाव समिति ने अधिवक्ताओं से सहयोग और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!