फरार अपराधी पर 15 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज
जौनपुर। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलालपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में असलहाधारी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। गोलीबारी में एक बदमाश घायल अवस्था में दबोचा गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। मुठभेड़ में स्वाट टीम का मुख्य आरक्षी अवधेश सिंह भी गोली लगने से घायल हो गया।
सूचना पर की गई घेराबंदी:
स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह अपनी टीम के साथ असबरनपुर पुलिया के पास मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो बदमाश अवैध असलहे के साथ किसी वारदात की फिराक में डिंगुरपुर क्रॉसिंग की ओर आने वाले हैं। सूचना मिलते ही जलालपुर पुलिस को अलर्ट कर घेराबंदी की गई। कुछ देर बाद जैसे ही बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
गोली लगने से एक बदमाश दबोचा गया:
बदमाशों की गोलीबारी में स्वाट टीम के मुख्य आरक्षी अवधेश सिंह के हाथ में गोली लगी, वहीं स्वाट प्रभारी के बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसे दबोच लिया गया, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार और फरार बदमाश की पहचान:
पकड़ा गया बदमाश सूरज यादव उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार यादव निवासी देवलासपुर, थाना चंदवक है। घायल सूरज को उपचार हेतु बीएचयू ट्रॉमा सेंटर वाराणसी भेजा गया। वहीं उसका साथी अखिलेश यादव उर्फ नेता पुत्र देवचंद यादव निवासी कुसरना महादेवा थाना केराकत फरार हो गया।
आपराधिक इतिहास चौंकाने वाला:
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार फरार बदमाश अखिलेश यादव उर्फ नेता पर हत्या के प्रयास, डकैती, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट, ठगी और रंगदारी जैसे 15 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तार सूरज यादव के खिलाफ भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
हथियार व अन्य सामान बरामद:
मौके से पुलिस ने एक तमंचा .315 बोर, सात कारतूस, मोबाइल फोन, चेक बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, नगद 240 रुपये व अन्य सामान बरामद किया।
पुलिस टीम रही सक्रिय:
इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे, स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अवधेश सिंह, अमित कुमार राय, अखिलेश कुमार चौधरी, अभिमित तिवारी समेत जलालपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम के कई जवान शामिल रहे।