कलापुर और खानपुर के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, जमीन पर रहने का अधिकार मांगा
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। जिले के कलापुर और खानपुर गांव के वनवासी समाज के लोगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के दबंग लोग उन्हें वर्षों से बसे उनके घरों और जमीन से बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं।
ज्ञानपुर निवासी गुड़िया और कलापुर निवासी गोली ने डीएम को बताया कि यह जमीन ही उनका एकमात्र सहारा है, यहीं उनके घर-बार और परिवार की जिंदगी बसी हुई है। यदि उन्हें जबरन हटाया गया तो उनके पास सिर छिपाने की कोई दूसरी जगह नहीं बचेगी।
वनवासी समाज के लोगों ने जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने अपनी जमीन पर स्थायी रूप से रहने का अधिकार सुनिश्चित करने की गुहार लगाई।