कुएं में मिला लापता किशोरी का शव, गांव में फैली सनसनी

Share

जौनपुर। सुइथाकला
थाना सरपतहां क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब दो दिन से लापता किशोरी का शव रविवार की सुबह घर के पास ही स्थित कुएं में बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल बन गया।

बताया गया कि पिपलौदा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार की 17 वर्षीय पुत्री अंशिका 22 अगस्त की देर शाम अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने रातभर और अगले दिन तक हरसंभव तलाश की, लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं मिल सका। शनिवार की सुबह घरवालों को अंशिका की चप्पल कुएं के पास मिली, जिससे शक गहराने लगा, लेकिन उसके बाद भी खोजबीन नाकाम रही।

रविवार की सुबह जब परिजन फिर से उसी कुएं के पास पहुंचे तो अंदर अंशिका का शव दिखाई दिया। घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अंशिका की असमय मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रोते-बिलखते परिजनों का हाल बेहाल हो गया। मृतका तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी और उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज ने बताया कि “मृत्यु के कारणों की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!