जौनपुर। जन्माष्टमी पर बदलापुर थाने में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में भूचाल मच गया।
गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने सबसे पहले थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया था। जांच आगे बढ़ने पर मंगलवार को दो उपनिरीक्षकों और छह सिपाहियों पर भी कार्रवाई हुई। अब तक कुल नौ पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके हैं।
एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि 16 अगस्त को वायरल हुए वीडियो की जांच एसपी सिटी कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट में अब तक आठ पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच अभी जारी है और जो भी दोषी होगा, उस पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी