श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर संकीर्तन ग्रुप ने अयोध्या पहुंचकर किया हनुमानगढ़ी व जन्मभूमि दर्शन

Share

वनविहार कार्यक्रम की बनी रूपरेखा
जौनपुर जिले के सोधी खण्ड, शाहगंज से श्रीकृष्ण संकीर्तन ग्रुप ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर अयोध्या पहुंचकर प्रभु श्रीराम के जन्मभूमि मंदिर तथा हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर स्वयं को धन्य किया। दर्शन उपरांत दल शाहगंज वापस लौटा।

इस एक दिवसीय धार्मिक यात्रा के दौरान ही खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले वनविहार कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि इस पुण्यदायी यात्रा से संघ परिवार एवं भक्तजन अधिकाधिक संख्या में जुड़कर देवदर्शन का लाभ उठा सकें। आगामी 23 और 24 अगस्त को अयोध्या में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

विशेष उल्लेखनीय है कि इस वर्ष वनविहार कार्यक्रम अयोध्या के टेंट सिटी तीर्थ क्षेत्र पुरम में आयोजित होगा, जहां भक्तगण रात्रि विश्राम के साथ आध्यात्मिक अनुभव और देवदर्शन के पुण्यभागी बनेंगे।

यह आयोजन खण्डकार्यवाह अखिलेश जी एवं खण्ड संघचालक सर्वेश के कुशल नेतृत्व और अथक प्रयासों से संभव हो रहा है। इनके साथ प्रचार प्रमुख राकेश, शारीरिक शिक्षक संजय और विरेंद्र भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिलेभर के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं से निरंतर संपर्क साधा जा रहा है।

संघ परिवार से जुड़े छात्र एवं युवा भी इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित हैं, ताकि वे इस अद्वितीय आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव लेकर अपने जीवन को कृतार्थ कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!